top of page

अद्भूत सामर्थ से भरा यीशु नाम 

अद्भूत सामर्थ से भरा यीशु नाम (2)
स्वर्ग और पृथ्वी उसका सर्वधिकार
अद्भूत सामर्थ से भरा यीशु नाम,
वह प्रभु है प्रभु है, राजा है राजा है ।


यीशु ख्रीष्ट प्रभुओं का प्रभु है (2)

सदा जय यीशु के लहुँ मैं है (2)
पाप और मृत्यु शैतान की शक्ति पर,
सदा जय यीशु के लहुँ में है ।

उसकी संगती में है आनन्द अपार (2)
सारे दुःख और डर का होता है निदान
उसकी संगती में है आनन्द अपार ।

यीशु नाम में रोगों से मुक्ति है (2)
यीशु नाम से होते है अद्भूत काम
यीशु नाम में रोगों से मुक्ति है ।

bottom of page