top of page
यहोवा राजा है, सामर्थ से भरा
अनादि परमेश्वर, वो न टलेगा -2
युगों से युगों तक, एक ही है राजा
महिमा के सिंहासन पर बैठा बादशाह वो है महान,
सर्वशक्तिमान उसकी हुकूमत और उसका ही प्रताप सदा, राजा
समुन्दर की लहरों से यहोवा है महान पर्वत की ऊँचाई से ऊँचा यीशु नाम -2 युगों से युगों तक…
आओ मिलकर हम सब गाएं उसका परचम हम लहराएं उसके सामने सर झुकाएं उसके नाम की जय जय गाएं -2 युगों से युगों तक....
bottom of page